यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, मुजफ्फरनगर में दारोगा से मोबाइल छीनकर भागा बदमाश

0
185

जिले में ऐसी घटना हो गई, जो हास्‍यप्रद से कम नहीं है। लॉकडाउन में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कहीं पर लूटपाट तो कहीं चोरी डकैती, हत्‍या आदि घटनाएं हो रही है। जिसकों रोकने में पुलिस की व्‍यवस्‍था बिगड़ जा रही है।

लोगों की सुरक्षा की गारंटी देने वाली पुलिस भी अपराधियों का शिकार बन रही है। सोमवार देर शाम एक बदमाश दारोगा का मोबाइल छीनकर भाग गया। दरोगा ने शोर मचाया तो लोगों ने पीछा कर उसे दबोच लिया।

दरसल, सोमवार देर शाम मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के दारोगा थाने के एक कांस्टेबल के साथ बाइक पर गश्त करने निकले थे। जब वह कस्बे के शिव चौक पर पहुंचे तो एक बदमाश तेजी से आया और बात कर रहे दारोगा के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया।

जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद

मुजफ्फरनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है। लूट-पाट की घटना जिले में आए दिन होती रहती है। वहीं अपराध इस हद तक बढ़ता जा रहा कि अब यह पुलिस के हाथ से भी बाहर होता जा रहा है। पुलिस की सभी योजनाओं को बदमाश एकएक कर फेल करते जा रहे हैं। यही कारण है कि बदमाशों के हाथ अब पुलिस तक पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here