Home Breaking News परीक्षा में पास हुए छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई, असफल...

परीक्षा में पास हुए छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई, असफल छात्रों को दिया ये संदेश

UPSC परीक्षा परीणामों में सफल हुए छात्रों को पीएम मोदी ने बधाई दी है। मंगलवार को जारी हुए रिजल्ट के बाद उन्होंने इस परीक्षा में असफल छात्रों को एक मोटिवेशनल संदेश भी दिया है। पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट पर कहा कि सिविल सेवा परीक्षा 2019 को सफलतापूर्वक पास करने वाले सभी उज्ज्वल युवाओं को ढ़ेर सार बधाई। सार्वजनिक सेवा का एक रोमांचक और संतोषजनक करियर आपका इंतजार कर रहा है। मेरी तरफ से आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा  ‘उन युवाओं के लिए जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2019 में वांछित परिणाम नहीं मिला है। उनको बताना चाहता हूं कि जीवन कई अवसरों से भरा हुआ है। आप में से हर एक मेहनती है। आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

गौरतलब है कि मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा कर दी। यूपीएससी द्वारा 4 अगस्त 2020 को परिणामों के लिए जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। वहीं, जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा  ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

Must Read

परीक्षा में पास हुए छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई, असफल छात्रों को दिया ये संदेश