पांच चोरियों का आरोपी पुलिस ने दबोचाहापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने पांच चोरी के अभियोगों में वांछित बदमाश को कमेला रोड से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पांच घटनाओं के 7600/- रुपये नगद व एकषअवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी मोती कालोनी हापुड का शाकिब है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571
Previous articleकिसानों की भलाई में भाकिसं आगे आयाNext articleपुरुषोत्तम कॉम्प्लेक्स में नियम विरुद्ध बनी हैं दुकानें
.
News Source: https://ehapurnews.com/police-arrested-accused-of-five-thefts/