दिल्ली दंगा 2020: हत्या में शामिल भगोड़े वसीम को पुलिस ने अलीगढ़ से किया गिरफ्तार

0
22

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहबाद इलाके के एक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया कि एक साल से फरार आरोपी रोहित (20) को पकड़ा गया है।

– Advertisement –

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने मामा और अन्य साथियों कृष्ण, राज कुमार, सचिन, अरुण, राकेश राजू, गंगाराम, दीपक और अविनाश के साथ मिलकर 2022 में रोहिणी निवासी संदीप उर्फ पाजी की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

अपराध में शामिल अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन, रोहित घटना के बाद फरार हो गया था।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने खुलासा किया कि उन्हें रोहित के ठिकाने के बारे में खास इनपुट मिली थी। पुलिस ने विशेष तकनीकी निगरानी की। पुलिस को आरोपी का ठिकाना अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में मिला। इसके बाद सुव्यवस्थित तरीके से ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान रोहित ने 2016 में एक और हत्या में शामिल होने की बात कबूल की।

.

News Source: https://royalbulletin.in/police-arrested-fugitive-wasim-involved-in-delhi-riots-2020-murder-from-aligarh/72173

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here