सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर सचिन त्यागी ने शातिर लुटेरे दिलबहार पुत्र शौकत निवासी मुर्सलीन ताज कालोनी को लूटे हुए 2200 रूपए नकद सहित गिरफ्तार किया है।
दिलबहार पर आरोप था,कि उसने बीती 1 फरवरी को एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसके साथ लूटपाट की थी। आज थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/police-arrested-the-accused-who-carried-out-the-robbery-incident-in-saharanpur-recovered-the-looted-amount/23791