नशे के सौदागर को पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने नशे के एक सौदागर को नगर पालिका मार्किट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 225 नशे की गोलियां बरामद की है। पुलिस ने बताया कि हापुड़ पुलिस नगर पालिका मार्किट कोठी गेट इलाके में गश्त कर रही थी कि एक युवक आवाज लगाकर नशे की गोलियां बेच रहा था कि पुलिस ने नशे के सौदागर को धर दबोचा। आरोपी हापुड़ के मौहल्ला गद्दापाड़ा का शाहवेज है। पुलिस ने 225 नशे की गोलियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
Previous articleजिला बदर को पुलिस ने जेल भेजा
.
News Source: https://ehapurnews.com/police-arrested-the-drug-dealer/