सहारनपुर (फतेहपुर)। सहारनपुर जनपद के थाना फतेहपुर प्रभारी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के उप निरीक्षक नवीन कुमार व कांस्टेबल सतीश कुमार ने मुखबिर की सूचना नाबालिक लड़की को बहला- फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोप में समीर पुत्र इस्लाम निवासी गली नंबर 17, रामपुर चुंगी, रुड़की को रसूल पर ओवर बृज के पास से गिरफ्तार किया है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/police-arrested-the-accused-of-kidnapping-in-saharanpur/73428