सहारनपुर में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को जाली नोटों के साथ किया गिरफ्तार

0
133

 

 

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना मिर्जापुर पुलिस ने आज एक महिला सहित तीन आरोपियों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार करने में

सफलता हांसिल कर है। गिरफ्तार आरोपियों से भारी मात्रा में जाली नोट और नोट छापने के उपकरण तथा बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त निरीक्षक क्षितिज कुमार, एसएसआई सुनील कुमार, उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार व बादशाहीबाग चौकी इंचार्ज असगर अली ने पुलिस टीम के साथ मिलकर शाकुंभरी देवी मेले में चेकिंग के दौरान एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके कब्जे से भारी मात्रा में जाली नोट और नोट छापने के उपकरण तथा एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है।

थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि  सोमपाल पुत्र पलटू राम निवासी न्यामतपुर थाना देवबंद, रवि उर्फ रविंद्र पुत्र रतिराम गुर्जर व किरण पत्नी रवि उर्फ रविंद्र निवासीगण जनधेड़ा थाना रामपुर मनिहारान हाल निवासी मनोहरपुर थाना सदर बाजार को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/police-arrested-three-accused-including-a-woman-with-fake-notes-in-saharanpur%E0%A4%B8%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AA%E0%A5%81/26103

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here