कैराना में पुलिस ने जानलेवा हमले के तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

0
38

कैराना। कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

नगर की आर्यपुरी निवासी मिन्ना पुत्र अलीहसन निवासी ने गत 13 मार्च को कोतवाली पर तहरीर देकर जानलेवा हमला कर गम्भीर रुप से घायल करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में फरार चल रहे इमरान पुत्र शमशाद निवासी एकता कालोनी कांधला देहात कस्बा,लुकमान पुत्र शौकिन निवासी एकता कालोनी कांधला देहात कस्बा व थाना कांधला व सहिदूदीन उर्फ सईदू पुत्र युसुफ निवासी एकता कालोनी कांधला देहात को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई।

.

News Source: https://royalbulletin.in/police-arrested-three-accused-of-murderous-attack-in-kairana/26188

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here