मेरठ में चोरी के सामान के साथ पुलिस ने किए तीन शातिर गिरफ्तार

0
49

मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना भावनपुर पुलिस ने अभियुक्तों को लोहे की सेटरिंग के सामान लोहे के पाईप, लोहे की प्लेटें, सेन्ट्रो कार, छुरे और एक हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने इनके खिलाफ थाना भावनपुर में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पूर्व लोहे की सेटरिंग का सामान, लोहे के पाइप व प्लेट चोरी करके किनानगर के देशी शराब के ठेके के पहले ईख के खेत छुपा रखा था। जिसे आज कबाड़ी आदिल के पास बेचने के लिये जा रहे थे।

अभियुक्तगण द्वारा बताए कबाडी आदिल के गोदाम से चोरी के सेटरिंग पाइप, प्लेट व चोरी का सामान बेचकर बचे एक हजार रुपए बरामद होना स्वीकार किया है। जिनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/police-arrested-three-miscreants-with-stolen-goods-in-meerut/16506

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here