पुलिस ने घायल को दिलाया उपचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी-112 पर तैनात दो हैंड कांस्टेबल धर्मेश कुमार व शमशाद खान ने तत्परता दिखाते हुए एक घायल व्यक्ति को जीवन प्रदान किया। हुआ यह था कि थाना हाफिजपुर के तहत नेशनल हाईवे पर रामपुर कट के पास शुक्रवार को एक ट्रक पलटने व एक घायल व्यक्ति के घायल होने की सूचना फोन-112 पर दी गई। हापुड़ में पीवीआर-112 पर तैनात उक्त दोनों हैंड कांस्टेबल ने कालर से सम्पर्क किया और मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे तुरंत उपचार दिया गया। घायल ने पुलिस के मानवीय कार्य की प्रशंसा की है।
खुशखबरी: हापुड़ में खुल गया SUPER 99, खरीदें सामान, शुरूआत मात्र 29 रुपए से
Previous articleLIVE UPDATE: अग्रवाल महासभा चुनाव: दोपहर एक बजे तक 1439 मतदाताओं ने डाले वोटNext articleओवर रेटिंग का मामला, ठेके को नोटिस जारी
.
News Source: https://ehapurnews.com/police-provided-treatment-to-the-injured/