सहारनपुर में सम्राट मिहिर भोज गुर्जर के बोर्ड को पुलिस ने रात्रि में हटवाया, गुर्जरों ने आक्रोश, बुलाई बैठक

0
29

सहारनपुर। खतौली गुर्जर में लगे सम्राट मिहिर भोज गुर्जर के बोर्ड को पुलिस ने रात्रि में हटवा दिया जिससे गुर्जर समाज में आक्रोश फैल गया और गुर्जरों ने महापंचायत बुलाई।

– Advertisement –

आपको बता दें गांव खतौली गुर्जर में लगे सम्राट मिहिर भोज गुर्जर के बोर्ड को पुलिस ने सोमवार की रात को हटवा दिया जिसको लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश व्याप्त है गुर्जर समाज ने इस संबंध में गांव खतौली गुर्जर में महापंचायत बुलाई।

गुर्जर प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि जब तक प्रशासन यह बोर्ड अपने द्वारा नहीं लग जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने इस तरीके से बोर्ड को हटाने को लेकर प्रशासन की कड़े शब्दों में निंदा की ।

.

News Source: https://royalbulletin.in/police-removed-samrat-mihir-bhoj-gurjars-board-in-saharanpur-at-night/72254

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here