24 घंटे में ही पुलिस ने खोल दी चोरीहापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी की एक घटना का सफल अनावरण कर दिया और चोरी के सिलसिले में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी के आभूषण,तीन हजार रूपए नकद व स्टेपलाइजर आदि बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि पुलिस आनंद बिहार में गश्त कर रही थी एक हास्पिटल के निकट एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ गया।आरोपी आनंद विहार का यश गुप्ता है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जेवर,नकदी व स्टेपलाइजर बरामद किया है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Previous articleहापुड़ नगर पालिका आवंटित पट्टे की भूमि वापिस ले
.
News Source: https://ehapurnews.com/police-unearthed-the-theft-within-24-hours/