Home Breaking News मुजफ्फरनगर: प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने मंसूरपुर डिस्टलरी को सील किया, शिकायत पर हुई...

मुजफ्फरनगर: प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने मंसूरपुर डिस्टलरी को सील किया, शिकायत पर हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन की टीम के साथ क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने सरशादी लाल डिस्टलरी मंसूरपुर को सील कर दिया है। डिस्टलरी पर प्रदूषित पानी प्रवाह करने का आरोप है।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह ने एसडीएम खतौली इंद्राकांत द्विवेदी और जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के साथ बृहस्पतिवार शाम पहुंचकर डिस्टलरी को सील कर दिया है। अंकित सिंह ने बताया कि वह तीन बार फैक्टरी की जांच करा चुके हैं, तीनों बार मंसूरपुर के नाले में काली नदी में बहने वाला प्रदूषित पानी मिला है।

उन्होंने जांच रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय को भेजी थी। मुख्यालय के आदेश के बाद ही फैक्टरी को सील किया गया है। फैक्टरी में कच्चा माल सीरे की एंट्री बंद कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को उन्होंने यहां इंस्पेक्शन किया था, तब से प्रतिदिन 30 हजार का दंड फैक्टरी को देना होगा। यह दंड तब तक जारी रहेगा, जब तक फैक्टरी प्रदूषित पानी का निराकरण नहीं करती।

इस फैक्टरी पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन की कार्रवाई से अन्य फैक्टरियों से निकलने वाले दूषित पानी बाहर छोड़ने वालों पर असर पड़ेगा। उधर, फैक्टरी के जीएम सुनील जैन का कहना है कि बरसात में पानी नाले में गया है। फैक्टरी के गंदे पानी का अलग से निस्तारण हो रहा है। विभाग की कार्रवाई गलत है।

Must Read

मुजफ्फरनगर: प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने मंसूरपुर डिस्टलरी को सील किया, शिकायत पर हुई कार्रवाई