फोटोः अमर उजाला
विस्तार
प्राविधिक शिक्षा परिषद ने फरवरी माह में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसंबर-2022 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। अध्यक्ष प्राविधिक शिक्षा परिषद/प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा परिणाम समिति की बैठक में जारी किया गया.
परीक्षा में कुल 1,78,691 उम्मीदवार (विषम सेमेस्टर/पूरक) पंजीकृत थे। इनमें से कुल 1,74,915 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 93,190 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 74,507 अभ्यर्थी बैक पेपर से पास हुए हैं।
परीक्षा में नकल के आरोप में पकड़े गए 82 परीक्षार्थियों का परिणाम रोक दिया गया है, जिस पर आगामी परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद एफआर खान ने बताया कि प्रदेश में 250 केंद्रों पर परीक्षा हुई. परीक्षा का परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर भी उपलब्ध है।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala