भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन अनुष्ठान में प्रसाद स्वरूप दिए गए लड्डुओं का अंश मेरठवासियों को भी प्राप्त होगा। आर्य समाज बुढ़ाना गेट में चार पैकेट लड्डू अयोध्या से मंगवाए गए हैं। मंदिर के प्रधान अशोक सुधाकर ने बताया कि शुक्रवार को 250 किलो लड्डू गाय के घी से तैयार कराने का कार्य आरंभ किया गया है।
अयोध्या में हुए भूमि पूजन अनुष्ठान से प्राप्त हुए लड्डुओं को इसमें मिलाकर उन्हें नौ अगस्त को वितरित किया जाएगा। मेरठवासियों को प्रसाद पाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। मंदिर समिति के मंत्री सुशील बंसल, विवेक शेखर, योगेश मुवार, विप्रेश अग्रवाल, राजेश सेठी, चंद्रकांत और राजेंद्र शास्त्री तैयारी में जुटे हैं।
नगर पंचायत परिसर में शुक्रवार को कार सेवकों व उनके स्वजनों को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष अमित मोहन टीपू ने कारसेवक पूर्व प्रधानाचार्य पदम सैन मित्तल, सभासद वेदप्रकाश गर्ग, स्व. हरिदत्त त्यागी के पुत्र पकंज त्यागी, स्व. रामअवतार त्यागी के पुत्र मोहित त्यागी को माला व पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।