पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रमों की तैयारी अब भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भी तेज कर दी है।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। वाजपेयी ने बताया कि मेरठ शहर क्षेत्र में नरेन्द्र उपाध्याय को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है। उनके साथ चारो मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा, नरेश गुप्ता, प्रवीण शर्मा, मोहित गोपाल सहयोग करेंगे।
भूमि पूजन के समय सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे। प्रत्येक मंडल को 500-500 दीपक तेल के साथ दिये जा रहे हैं। 50-50 दीपक मंडल के एक-एक मंदिर को दिया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि पांच अगस्त की शाम सभी लोग अपने घर के बाहर एक-एक दीपक अवश्य जलाएं।