हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षा भारती हापुड़ द्वारा संचालित दस्तोई ग्राम के संस्कार केंद्र को माहेश्वरी सभा (रजि०) हापुड़ ने समाजसेवियों के सहयोग से केन्द्र की वर्तमान आवश्यकतानुरूप एक इन्वर्टर व बैटरी भेंट की। इससे पूर्व केंद्र पर जाकर उपस्थित व्यक्तियों ने बच्चों से वार्तालाप की। कमल माहेश्वरी द्वारा पूछे गये प्रश्नों का तुरन्त व सही जवाब देकर अध्ययनरत बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मुकेश कुमार तोषनीवाल ने कहानी द्वारा बच्चों को सच बोलने के लाभ एवम झूठ बोलने से होने वाली हानि का ज्ञान कराया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उद्योगपति जितेन्द्र माहेश्वरी एवम उद्योगपति दीपेश जैन रहे।इस अवसर पर मुकेश माहेश्वरी , मुकेश कुमार तोषनीवाल, अंकुश तापड़िया, राजीव गुप्ता (आर जी ज्वेलर्स), जितेंद्र माहेश्वरी, दीपेश जैन व कमल माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।अंत में केंद्र संचालिका पूनम शर्मा ने बच्चों के लिए इन्वर्टर बैटरी का उपहार देने के लिए माहेश्वरी सभा रजि०हापुड़ व आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Previous articleटीपी नगर पुलिस चौकी पर लावारिस वाहनों का अम्बार
.
News Source: https://ehapurnews.com/presented-inverter-and-battery-to-sanskar-kendra/