Home Breaking News पंचायत चुनाव में खूनखराबे की तैयारी, दो हथियार फैक्ट्री पकड़ी

पंचायत चुनाव में खूनखराबे की तैयारी, दो हथियार फैक्ट्री पकड़ी

पंचायत चुनाव में खूनखराबे की तैयारी, दो हथियार फैक्ट्री पकड़ी

दिल्ली पुलिस ने मेरठ में दो जगह छापेमारी करके अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां से सात तमंचे और भारी मात्रा में अधबने हथियार व उपकरण बरामद किए हैं। दिल्ली-मेरठ के चार आरोपी पकड़े गए हैं। खुलासा हुआ कि पंचायत चुनाव में खूनखराबे के लिए यह हथियार बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे थे।

दिल्ली में थाना शाहबाद डेयरी पुलिस ने पिछले दिनों 24 वर्षीय शुभम उर्फ मोटा को दो तमंचे सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने मेरठ के आजम उर्फ पप्पू से तमंचा सप्लाई होने की बात कुबूली। शुभम की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने आजम के लाड़पुरा गांव स्थित ठिकाने पर छापा मारा। आजम को गिरफ्तार कर उससे 4 तमंचे व 4 कारतूस बरामद किए। इसके अलावा हथियार बनाने में प्रयुक्त औजार भी मिले हैं।

आजम ने पूछताछ में बताया कि वह गोला-बारूद की आपूर्ति कमरे आलम निवासी गांव राधना (किठौर) से लेता है। दिल्ली पुलिस ने कमरे आलम के घर पर छापा मारा। यहां पता चला कि आलम आर्म्स एक्ट में पहले से जेल में बंद है।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में मोहम्मद आजम ने बताया कि वह लिसाड़ी गेट के फतेउल्लापुर निवासी मोहम्मद इलियास के साथ पिछले कई साल से अवैध हथियार बना रहा है। पहले वह कमरे आलम के साथ काम करता था। आलम के जेल जाने के बाद उसने खुद की फैक्ट्री खोल ली। पुलिस को इस गिरोह से जुड़े तीन-चार लोगों के नाम पता चले हैं। उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।

Must Read

पंचायत चुनाव में खूनखराबे की तैयारी, दो हथियार फैक्ट्री पकड़ी