हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के बाद अब वार्डों की भी प्रस्तावित आरक्षण अनुसूची जारी कर दी गई है। इस सूची के जारी होने के बाद राजनीति उठापटक तेज हो गई है। संभावित उम्मीदवार तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि यह सूची 30 मार्च को जारी की गई है। यदि किसी को आपत्ति है तो वह सूची के प्रकाशन की तिथि से सात दिवस के भीतर लिखित रूप में जिलाधिकारी हापुड़ को संबोधित करते हुए आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। जानिए वार्डों की प्रस्तावित आरक्षण अनुसूची :
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
श्री हरमिलाप वैष्णों देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 1 अप्रैल से
Previous articleVIDEO: 18 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख
.
News Source: https://ehapurnews.com/election-proposed-list-of-reservation-of-wards-of-all-four-bodies-of-district-hapur-released/