पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की जारी की अलग-अलग तस्वीरें, हुलिया बदलने का शक

0
70

चंड़ीगढ़। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की अलग-अलग तस्वीरें जारी की है, पुलिस को शक है कि अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदल लिया, जिसके कारण वह अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।

बता दें कि वारिस पंजाब दे का प्रमुख व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जालंधर के गांव नंगल अंबिया के गुरुद्वारा से भेष बदल कर अपने साथियों के साथ फरार हुआ। गुरुद्वारे में अमृतपाल ने कपड़े बदल कर शर्ट पैंट पहनी और अपने तीन साथियों के साथ दो अलग अलग बाइक पर फरार हाे गया।

गौरतलब है कि अमृतपाल पर बीती 18 मार्च को एनएसए लगा दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अमृतपाल को गुरुद्वारे तक पहुंचाने और भागने में मदद करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आई मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने अमृतपाल सिंह की अलग अलग हुलिए की नई व पुरानी तस्वीरें जारी की गई।

आईजी ने बताया पकड़े गए आरोपितों की पहचान नवा किला शाहकोट के मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, बल नकोदर निवासी गुरदीप सिंह उर्फ दीपा, जिला होशियारपुर के गांव कोटला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और जिला फरीदकोट के गांव गुनदारा गुरभेज सिंह उर्फ भेज्जा के तौर पर हुई। आरोपितों से एक 315 बोर की राइफल, तलवारें और वाकी टाकी बरामद की गई है। आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व आरोपित अमृतपाल को भागने का मामला दर्ज किया गया है।

 

.

News Source: https://royalbulletin.in/punjab-police-released-different-photos-of-amritpal-singh-suspected-of-face-change/23405

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here