पुरानी दिल्ली में राहुल गांधी…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजनीतिक यात्रा से दिल्ली लौटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अचानक बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली पहुंच गए. पुरानी दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी ने बंगाली बाजार में तरबूज के अलावा कई व्यंजनों का लुत्फ उठाया और गोलगप्पों का लुत्फ उठाया. राहुल ने बंगाली बाजार में कई लोगों से हाथ मिलाया. कई लोगों ने राहुल के साथ सेल्फी भी ली।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली में तरबूज खाया। राहुल ने जामा मस्जिद के सामने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का अभिवादन किया और कई लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. गौरतलब है कि रमजान का यह महीना चल रहा है. पुरानी दिल्ली का इलाका इन दिनों देर रात तक गुलजार रहता है।
राहुल को अपने बीच देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बंगाली मार्केट में बड़ी संख्या में लोग उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते दिखे लेकिन वहां मौजूद सभी लोगों को मौका नहीं मिल सका. बंगाली बाजार के बाद राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार भी गए। यहां राहुल गांधी एक शरबत की दुकान पर तरबूज का लुत्फ उठाते नजर आए।
कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के बंगाली बाजार और मटिया महल बाजार के दौरे को लेकर भी एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में पार्टी की तरफ से मोहब्बत की शरबत लिखा गया था. राहुल गांधी पहले भी दिल्ली में ऐसी कई जगहों का दौरा कर चुके हैं जहां लोग बेहतर स्वाद की तलाश में पहुंचते हैं.
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala