Home Breaking News मीट कारोबारी पर तीसरे दिन भी IT की रेड जारी, दुबई में...

मीट कारोबारी पर तीसरे दिन भी IT की रेड जारी, दुबई में प्रॉपर्टी को लेकर भी हुए बड़े खुलासे

मीट कारोबारी पर तीसरे दिन भी IT की रेड जारी, दुबई में प्रॉपर्टी को लेकर भी हुए बड़े खुलासे

 

लखनऊ। यूपी के मीट कारोबारी हाजी मोहम्मद जहीर के ठि‍कानों पर इनकम टैक्‍स की कार्रवाई तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी। इनकम टैक्स विभाग के ने हाजी जहीर के दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हरियाणा के ठि‍कानों पर छापेमारी की थी।

आपको बता दें कि भारत में अवैध तौर पर करोड़ों रुपये मनी लॉड्र‍िंग करके दुबई में काफी प्रॉपर्टी खरीदी है. अल हमद नाम की मीट निर्यातक कम्पनी का मुख्य तौर पर मालिक हाजी मोहम्मद जहीर है। मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर तीसरे दिन भी गुरुग्राम से आई आयकर विभाग की टीम की छापामारी की कार्रवाई जारी है। जहीर की मीट फैक्ट्रियों, कोठी और संबंधियों के ठिकानों पर यह छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर नकदी और आभूषण मिलने चर्चाएं पूरे क्षेत्र के लोगों के बीच चल रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुबई में खरीदी गई बेशकीमती प्रोपर्टियों को लेकर यह कार्रवाई शुरू की गई थी। हाजी जहीर ने दुबई में कैश देकर नहीं बल्कि मीट ट्रांसपोर्ट कर उसके बदले प्रॉपर्टी खरीदी थी। इनकम टैक्‍स विभाग की यह कार्रवाई देहली गेट थाना इलाके के सराय मियां और रोरावर थाना इलाके के तालसपुर में चल रही है। बताया जा रहा है की पशुओं और मीट के आयात-निर्यात, रिटर्न व एडवांस टैक्स संबंधी दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है

इनकम टैक्‍स विभाग ने हाजी जहीर के घर पर नोट गिनने के लिए 10 मशीनें मंगाई थी। तीन मीट फैक्ट्री, जहीर से जुड़े मुर्गी दाना खरीदने वाले व्यापारी और जहीर के घरों को टीम ने छावनी बना रखा है। गुरुग्राम से आईटी टीम में गुरुग्राम के अपर निदेशक अमनप्रीत सिंह की अगुवाई में 150 लोगों की 4-5 टीमें कार्रवाई कर रही हैं।

.

News Source: https://royalbulletin.in/raid-continues-on-meat-trader-for-third-day-big-revelations-regarding-property-in-dubai/24263

मीट कारोबारी पर तीसरे दिन भी IT की रेड जारी, दुबई में प्रॉपर्टी को लेकर भी हुए बड़े खुलासे
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मीट कारोबारी पर तीसरे दिन भी IT की रेड जारी, दुबई में प्रॉपर्टी को लेकर भी हुए बड़े खुलासे