Home Breaking News रेल प्रशासन ने दी यात्रियों को सहूलियत: ट्रैक पर चलने लगी लखनऊ-मेरठ...

रेल प्रशासन ने दी यात्रियों को सहूलियत: ट्रैक पर चलने लगी लखनऊ-मेरठ सिटी स्पेशल ट्रेन, इसमें रोजाना सफर कर सकेंगे यात्री

रेल प्रशासन ने दी यात्रियों को सहूलियत: ट्रैक पर चलने लगी लखनऊ-मेरठ सिटी स्पेशल ट्रेन, इसमें रोजाना सफर कर सकेंगे यात्री
रेल प्रशासन ने दी यात्रियों को सहूलियत: ट्रैक पर चलने लगी लखनऊ-मेरठ सिटी स्पेशल ट्रेन, इसमें रोजाना सफर कर सकेंगे यात्री

रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए 18 अगस्त से 01817 लखनऊ, मेरठ सिटी डेली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है. यह ट्रेन हर दिन एक चक्कर लगाएगी। उत्तर पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन के सभी डिब्बे रिजर्वेशन क्लास के हैं. ट्रेन से यात्रा करने वालों को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. https://www.thesabera.com/featured/khadim-of-ajmer-sharif-wants-to-get-the-entry-of-taliban-in-india-the-national-spokesperson-of-sufi-islamic-board-alleges/

लखनऊ, मेरठ सिटी स्पेशल ट्रेन रूट
लखनऊ जंक्शन से 14.25 बजे प्रस्थान और बालमऊ, हरदोई, शाहजहांपुर होते हुए 18.08 बजे बरेली पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद 21.45 बजे रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा होते हुए हापुड़ पहुंचेगी. हापुड़ से प्रस्थान कर 22.30 बजे मेरठ सिटी पहुंचे। वापसी की यात्रा में, यह मेरठ सिटी से 06.40 बजे प्रस्थान करेगी और इन स्टेशनों के माध्यम से 15.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 1, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 6, एसी चेयर कार के 2 और एसी III श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 12 कोच इस ट्रेन में लगे होंगे.

dr vinit new

मुंबई जाने वाला बांद्रा टर्मिनस अब करेगा 3 ट्रिप
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के संचालन की अवधि को 3 फेरे के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 27 अगस्त, 3 और 10 सितंबर को गोरखपुर से मुंबई के लिए रवाना होगी. 28 अगस्त, 4 और 11 सितंबर को यह बांद्रा टर्मिनस से यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए चलेगी। इसके रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

devanant hospital

रेल कर्मचारियों ने ली बिना किसी भेदभाव के काम करने की शपथ
हर साल की तरह, उत्तर पूर्व रेलवे ने 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया। इस मौके पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस की शपथ ली. सभी रेलकर्मियों ने जाति, पंथ, क्षेत्र, धर्म या भाषा के बावजूद भारत के सभी लोगों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करने की शपथ ली। हिंसा का सहारा लिए बिना बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सभी मतभेदों को हल करने का संकल्प लिया।

रेल प्रशासन ने दी यात्रियों को सहूलियत: ट्रैक पर चलने लगी लखनऊ-मेरठ सिटी स्पेशल ट्रेन, इसमें रोजाना सफर कर सकेंगे यात्री
रेल प्रशासन ने दी यात्रियों को सहूलियत: ट्रैक पर चलने लगी लखनऊ-मेरठ सिटी स्पेशल ट्रेन, इसमें रोजाना सफर कर सकेंगे यात्री
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

रेल प्रशासन ने दी यात्रियों को सहूलियत: ट्रैक पर चलने लगी लखनऊ-मेरठ सिटी स्पेशल ट्रेन, इसमें रोजाना सफर कर सकेंगे यात्री