रेलवे ने सोमवार को यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। यह मंगलवार से शुरू होने वाली 15 पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों पर लागू होगी।
इसके मुताबिक, सफर के दौरान यात्रियों को ट्रेन में पानी और पैकेज्ड फूड खरीदने की अनुमति होगी। इतना ही नहीं यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा ताकि उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग की जा सके।
यात्रियों को सफर के दौरान हर हाल में मास्क पहनना होगा।
चूंकि, यह तमाम ट्रेनें देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच ही शुरू की जा रही हैं। ऐसे में जिस यात्री के पास कन्फर्म टिकट होगा, केवल उसे ही स्टेशन पर एंट्री मिलेगी। इन ट्रेनों का किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर होगा।
- यात्रियों को ट्रेन में कंबल-चद्दर नही मिलेंगे।
- ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले यात्रियों का प्रवेश बंद होगा। स्टेशन और ट्रेन में मास्क जरूरी है।
- ऑनलाइन कैंसिलेशन ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले तक मान्य। इसका चार्ज किराए का 50% रहेगा।
- किराए में कैटरिंग चार्ज शामिल नहीं।
- खाने की सुविधा नहीं मिलेगी।