Home Breaking News आसमान पर छाए बादलों के बीच फुहारों का दौर शुरू, गर्मी और...

आसमान पर छाए बादलों के बीच फुहारों का दौर शुरू, गर्मी और उमस से राहत

आसमान पर छाए बादलों के बीच फुहारों का दौर शुरू, गर्मी और उमस से राहत

लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश का दौर इस बार स्‍वतंत्रता दिवस पर जारी रह सकता है। स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार की सुबह से रिमझिम का दौर जारी रहा। बुधवार, गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिन की शुरुआत रिमझिम के साथ ही हुई।

इस बार भादो में अच्‍छी बारिश हो रही है। हालांकि सावन के महीने में उतनी वर्षा नहीं हुई। यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। अभी बारिश यह सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

इसके पूर्व बुधवार की रात को काफी देर तक बारिश होने के बाद गुरुवार की सुबह भी आसमान पर काले घने बादल नजर आए थे। सुबह करीब पौने सात बजे से मेरठ और आसपास के जिलों में रिमझिम फुहारों का दौर शुरू हो गया था। मेरठ,बागपत, बुलंदशहर, शामली आदि जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हुई। यह सिलसिला करीब करीब पूरे दिन जारी रहा। बुधवार की रात को अच्‍छी बारिश हुई, शाम से ही इसके आसार बन गए थे। मेरठ में अमूमन जुलाई और अगस्त में ही सर्वाधिक बारिश होती है। अगस्त का एक तिहाई समय बीत चुका है। मौसम विभाग ने भी तीन से चार दिनों तक अच्‍छी बारिश की संभावना जताई थी।

Must Read

आसमान पर छाए बादलों के बीच फुहारों का दौर शुरू, गर्मी और उमस से राहत