रामपुर: पत्नी की हत्या कर, खुद भी की आत्महत्या : पति के साथ जाने से मना करने पर रूठी नवविवाहिता पत्नी को मानने पहुंचे पति ने गोली मार दी; कुछ दूर चलकर खुद को भी गोली मार ली

0
752
रामपुर: पत्नी की हत्या कर, खुद भी की आत्महत्या : पति के साथ जाने से मना करने पर रूठी नवविवाहिता पत्नी को मानने पहुंचे पति ने गोली मार दी; कुछ दूर चलकर खुद को भी गोली मार ली

रामपुर में एक सनकी पति ने पत्नी के सीने में गोली मार दी। वह अपनी रूठी पत्नी को मनाने के लिए मायके पहुंचा। पत्नी ने साथ देने से मना किया तो पिस्टल से गोली मारकर फरार हो गया। कुछ मीटर दूर जाने के बाद उसने खुद को गोली भी मार ली। घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई। 9 महीने पहले दोनों की ये दूसरी शादी थी.

मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र के ज्वालापुर भैंसिया गांव का है. यहां की निवासी करमजीत कौर (30 वर्ष) की शादी 9 माह पूर्व गांव चंदेला निवासी जसवंत उर्फ ​​जस्सी (35 वर्ष) से ​​हुई थी. बताया जा रहा है कि पति से अनबन के बाद कुछ दिन पहले करमजीत कौर ससुराल चंदेला से ज्वालापुर आई थी। जस्सी अपनी पत्नी करमजीत को लेने तमंचा लेकर मायके पहुंचा था।

पत्नी ने साथ चलने से मना किया तो उसने सीने पर तमंचे से सटाकर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से चला गया। कुछ मीटर की दूरी तक पहुंचने के बाद जसवंत उर्फ ​​जस्सी ने खुद को बंदूक से गोली मार ली। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। करमजीत के परिजन उसे बिलासपुर सीएचसी ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। रामपुर के एएसपी डॉ संसार सिंह का कहना है कि पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here