मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय, नाराज पीड़िता ने चौराहे पर काटी हाथ की नस

0
321

मेरठ। पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने से नाराज पीड़िता ने लिसाड़ी गेट चौराहे पर हाथ की नस काट ली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सीओ ने मामले में पुलिस को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हालांकि पुलिस हाथ की नस काटने की कोशिश की बात कह रही है। पीड़िता के मुताबिक, रविवार को उसके पति गायब हो गए थे। उन्हें काफी तलाश किया गया। पति के दो दोस्तों ने विश्वास में लेकर कहा कि वे उसके पति को ढूंढ लेंगे।

आरोप है कि दोनों ने समर गार्डन बुला लिया। यहां पिस्टल से आतंकित कर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बच्चे और पति को जान से मारने की धमकी दी। दोनों आरोपी घर पहुंचे और मारपीट कर चुप रहने की धमकी दी।

पीड़िता ने लिसाड़ीगेट थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान महिला ने लिसाड़ीगेट चौराहे पर अपने हाथ की नस काट ली।

.

News Source: https://royalbulletin.in/rape-victim-is-not-getting-justice-in-meerut-angry-victim-cuts-her-vein-at-the-crossroads/22269

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here