Home Breaking News मेट्रो का निर्माण करने वाले इंजीनियर पहुंचे मेरठ, 55 इंजीनियरों की टीम...

मेट्रो का निर्माण करने वाले इंजीनियर पहुंचे मेरठ, 55 इंजीनियरों की टीम ने किया रैपिड रेल साइट का निरीक्षण 

अब एनसीआरटीसी शताब्दीनगर से दुहाई तक रैपिड रेल का काम तेज गति से होगा। वजह दिल्ली और लखनऊ मेट्रो का सफल निर्माण करने वाले कुशल इंजीनियरों की टीम रैपिड रेल का निर्माण कार्य करेगी। रविवार को एलएंडटी के 55 इंजीनियरों की टीम ने शताब्दीनगर स्थित कास्टिंग यार्ड और साइट का निरीक्षण किया। सोमवार को इंजीनियरों की टीम बेगमपुल तक निरीक्षण करेगी।

बरसात के बावजूद रैपिड रेल के पिलर का काम चल रहा है। जिस तेजी से दुहाई से साहिबाबाद तक पिलर निर्माण किया गया। उसी तेजी से यहां भी निर्माण की तैयारी है। इंजीनियरों की टीम ने जगह जगह मिट्टी की जांच की।

उसी के आधार पर 25 मीटर या उससे ज्यादा पिलर का बेस बनाया जाएगा। इसके बाद एलएंडटी के अधिकारियों व इंजीनियरों की टीम ने शताब्दीनगर स्थित कास्टिंग यार्ड का दौरा किया। वहीं टीम ने परतापुर स्थित कुंडा गेट के सामने सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग और रिफलेक्टर लगवाए।

Exit mobile version