सहारनपुर में राष्ट्रीय लोकदल ने सीएम के नाम डीएम सौंपा ज्ञापन, किसानों को मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग

0
35

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोक दल के द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा गया। सहारनपुर मे राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री का नाम एक ज्ञापन दिया गया।

जिसमें उन्होंने मांग की है कि अभी पिछले दिनों बेमौसम हुई बरसात ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है जिसमें मुख्य थे गेहूं,सरसों,आलू एवं आम के बागों को भारी नुकसान हुआ है>

जिससे किसान की कमर टूट गई है क्योंकि किसानों की फसलें लगभग तैयार थी तभी कुदरत की मार किसानों पर पड़ गई। उन्होंने किसानों के सभी कर्ज को माफ करने एवं उचित मुआवजा देने की मांग की।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-saharanpur-the-rashtriya-lok-dal-submitted-a-memorandum-to-the-cm/25219

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here