Home Breaking News सुप्रीम कोर्ट का निर्देश: यूपी के तदर्थ शिक्षकों को वेटेज देकर भरें...

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश: यूपी के तदर्थ शिक्षकों को वेटेज देकर भरें एडेड स्कूलों के खाली पद

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के बड़ी संख्या में खाली पद होने पर नाराजगी जताई है। खाली पदों पर भर्ती करने में हो रही देर पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इन पदों को जल्द भरने के आदेश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने चयन आयोग को समय पर भर्ती न कर पाने पर फटकार लगाई है। कोर्ट ने इन स्कूलों में वर्षों से पढ़ा रहे तदर्थ शिक्षकों को भर्ती में वेटेज देने और चयनित होने पर पुरानी सर्विसेज को जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि इन शिक्षकों को आगे पेंशन इत्यादि मिलने में दिक्कत न हो। जो तदर्थ शिक्षक चयनित नहीं हो पाएंगे, वह बाहर कर दिए जाएंगे। जुलाई 2021 तक शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाने और तदर्थ शिक्षकों की व्यवस्था पूरी तरह खत्म करने के भी आदेश दिए गए हैं।

Must Read

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश: यूपी के तदर्थ शिक्षकों को वेटेज देकर भरें एडेड स्कूलों के खाली पद