आठवीं और दसवीं के बाद अगर आप हुनरमंद और हाथ के कौशल को बढ़ाना चाहते हैं आईटीआई में प्रवेश मौका है। कोविड के चलते इस बार आईटीआई में भी प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू हो रही है। सत्र 2020- 21 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं । रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 23 अगस्त निर्धारित की गई है। छात्र- छात्राओं को मेरिट के हिसाब से एडमिशन मिलेगा।
आईटीआई में 42 तरह के कोर्स
ITI में इस समय 42 तरह के कोर्स संचालित है जिसमें वायरमैन, वेल्डर स्विंग टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग, असिस्टेंट फूड प्रोडक्शन, जनरल ट्रैवल एंड टूर असिस्टेंट, मशीनिस्ट मशीनिस्ट ग्राइंडर, इलेक्ट्रिशियन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रोप्लेटर, ड्राफ्ट्समैन, मैकेनिकल, टेक्नीशियन, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडियोलॉजी, टेक्निशियन फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी आदि कोर्स संचालित है।
कोरोना को देखते हुए आईटीआई में ऑनलाइन ही प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दसवीं की मेरिट के आधार पर ऑनलाइन मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिसके आधार पर छात्र प्रवेश ले सकेंगे।