Home Breaking News यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए मंगलवार तक पंजीयन, इन कॉलेजों में...

यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए मंगलवार तक पंजीयन, इन कॉलेजों में कल तक ही प्रवेश

यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए मंगलवार तक पंजीयन, इन कॉलेजों में कल तक ही प्रवेश

चौ. चरण सिंह विश्‍वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष ऑनलाइन पंजीयन हो रहा है। इसमें स्नातक में पंजीयन की आखिरी तिथि 15 सितंबर है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है। वे पंजीयन करा सकते हैं। परास्नातक में अभी पंजीयन की आखिरी तिथि तय नहीं है।

रविवार तक स्नातक और परास्नातक दोनों में एक लाख 36 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करा लिया है। इसमें एक लाख 19 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन शुल्क भी जमा कर चुके हैं। विवि के अनुसार 15 सितंबर के बाद स्नातक की मेरिट निकालने की तैयारी की जाएगी। हालांकि जिस तरह से पंजीयन की स्थिति है, उसे देखते हुए अभी पंजीयन आगे बढऩे की संभावना भी है।

डीएन डिग्री कॉलेज में 14 सितंबर से बीएससी दूसरे और तीसरे वर्ष, बीकाम दूसरे और तीसरे वर्ष में, एमएससी, एमए और एककाम अंतिम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है। कॉलेज में इन कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राएं 22 सितंबर तक अपना प्रवेश करा सकते हैं। डीएन के अलावा सीसीएसयू के अन्य कॉलेजों में भी इन कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। क्योंकि विवि की ओर से इन कक्षाओं के छात्रों को कोविड के चलते बगैर परीक्षा के प्रोन्नत किया गया है।

Must Read

यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए मंगलवार तक पंजीयन, इन कॉलेजों में कल तक ही प्रवेश