सीसीएसयू में आज से 1.40 लाख सीटों पर होगा रजिस्ट्रेशन मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आज खुलेगी विंडो

0
875
सीसीएसयू में आज से 1.40 लाख सीटों पर होगा रजिस्ट्रेशन मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आज खुलेगी विंडो

मेरठ और सहारनपुर संभाग के 9 जिलों के छात्रों के लिए एक अहम खबर है. मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 21 अगस्त से नए सत्र में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो रहा है. युवा सीसीएसयू की वेबसाइट के प्रवेश पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. ग्रेजुएशन में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी में एडमिशन होंगे।https://www.thesabera.com/featured/young-man-commits-suicide-in-film-style-in-bareilly-after-quarreling-with-wife-came-from-home-standing-on-the-bank-of-river-and-told-people-i-am-going-to-die-if-someone-can-save-then-save-it-jumping/

9 जिलों के छात्र करेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 9 जिलों के छात्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पंजीकरण कराएंगे। मेरठ, सहारनपुर संभाग में कुल 1.40 लाख सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इनमें से मेरठ में 41,723, बागपत में 14, 355, बुलंदशहर में 28, 603, गौतमबदनगर में 15, 601, गाजियाबाद में 25, 333, हापुड़ में 13, 807, मुजफ्फरनगर में 20, 342, सहारनपुर में 32, 156 और 9. शामली में। , 013 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

devanant hospital

नई शिक्षा नीति से कॉलेजों में प्रवेश
इस सत्र में नई शिक्षा नीति के आधार पर कॉलेजों में दाखिले होने हैं। इसमें छात्रों को मेजर और माइनर विषय भी लेने होंगे। इसके लिए सीसीएयू ने पाठ्यक्रम तय करने के लिए एक कमेटी भी बनाई है। नए सत्र में छात्रों को अपने निर्धारित विषय के साथ दूसरी धारा के पाठ्यक्रम का अध्ययन करने की भी छूट होगी। इसी साल से कॉलेजों में क्लस्टर सुविधा भी शुरू होने जा रही है। इसमें कोर्स के हिसाब से कॉलेजों का ऐसा ग्रुप तैयार किया जाएगा। इसमें छात्र एक-दूसरे के पास जाकर क्लास कर सकेंगे।

dr vinit new

प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे छात्र
स्नातक के प्रथम वर्ष के नियमित, व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सभी जिलों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी कृषि, बीबीए, बीसीए सहित अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इस बार कॉलेजों के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसरों में भी स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। डिग्री कॉलेजों के अलावा, सीसीएसयू परिसर में प्रवेश के लिए पंजीकरण करना होगा।

सीसीएसयू में आज से 1.40 लाख सीटों पर होगा रजिस्ट्रेशन मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आज खुलेगी विंडो

100 से अधिक कॉलेजों की सूची अपलोड
सीसीएसयू के प्रवेश प्रभारी प्रो. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सीसीएसयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ छात्र यहां से प्रवेश के नियम भी जानेंगे. जिलेवार 100 से अधिक कॉलेजों की सूची भी अपलोड की जाएगी। छात्र अपनी इच्छानुसार कॉलेज का चयन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्र 3 कॉलेजों का विकल्प चुन सकेंगे। तीनों सहायता प्राप्त या सेल्फ फाइनेंस कॉलेज हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 115 रुपये है। यूजी में करीब 1.40 लाख सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। किन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को मिलेगी संबद्धता उन कॉलेजों के नाम भी पोर्टल पर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here