आए दिन हादसों को न्योता देने वाला सरधना में करनाल हाइवे पर नानू गंगनहर पुल के हालात जल्द ही बदले बदले नजर आएंगे। प्रशासन ने इसकी सुध लेते हुए इस पुल को 16 मीटर चौड़ा और दुरुस्त करने की ठानी है।
मेरठ करनाल हाईवे छह लेन का घोषित हो जाने पर इस हाईवे पर स्थित नानू गंग नहर पुल जो कि जर्जर हालत में हो चुका है, उसके निर्माण के लिए मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं। एनएचएआई के टेक्निकल इंजीनियर सादिक ने बताया मेरठ करनाल नेशनल मार्ग 709 पर पड़ने वाला यह पुल 16 मीटर चौड़ा होगा इसके निर्माण के लिए अभी मिट्टी के नमूने लिया जा रहे हैं।
गंगनहर के निर्माण के साथ लगभग 170 वर्ष पहले निर्मित गंगनहर के पुलों की बेहाली किसी भी समय बड़े हादसे का सबब बन सकती है। काफी समय पहले इसी आशंका में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने हाल ही में सिंचाई विभाग के अफसरों को तलब करके नाराजगी जताई थी।