डा.लोहिया के आदर्शों पर चलने का संकल्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी आंदोलन के प्रेरणा स्त्रोत डा.राम मनोहर लोहिया की 113वीं जयंती समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मनाई और संकल्प लिया कि उनके आदर्शों पर चल कर ही समाज में मूलभूत सिद्धांतों की स्थापना की जा सकती है।
सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़, अंकित भड़ाना, दिनेश तोमर, जहीर सलमानी आदि नेता गुरुवार को हापुड़ दिल्ली रोड पर सपा कार्यालय पर एकत्र हुए और डा. राममनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि डा.लोहिया के आदर्श व सिद्धांत अनुकरणीय है।
Previous articleहापुड़ विजिलेंस विभाग ने नोएडा में पकड़ी बिजली चोरी
.
News Source: https://ehapurnews.com/resolve-to-follow-the-ideals-of-dr-lohia/