क्रांतिकारी जयदेव कपूर को याद किया गयाहापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): स्वाधीनता संग्राम के दौरान बलिदान होने वाले क्रांतिकारी जयदेव कपूर को मंगलवार को हापुड में लोगों ने याद कर उन्हें श्रध्दासुमन अर्पित किए।लोकतंत्र सेनानी सुरेश चन्द जैन ने बताया कि भारत को स्वतन्त्रता दिलाने मे ऐसे अनेक महापुरुषों ने योगदान करते हुए घोर यातनाएं सही जिन्हें आज देश भूला चुका है। ऐसे ही एक क्रन्तिकारी थे जयदेव कपूर, जिनका आज महाप्रयाण दिवस है।जयदेव कपूर का जन्म उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले मे 1908 में हुआ, इनके पिता शालिग्राम कपूर आर्य समाज से जुड़े थे। जयदेव कपूर की इन्टर तक शिक्षा कानपुर में हुई, बनारस हिन्दू विश्व विधालय से बी एस सी की, भगत सिंह और चन्द शेखर आजाद के क्रांतिकारी कार्यो मे संलग्न रहने के कारण जयदेव कपूर को काले पानी की सजा हुई, सैलूरल जेल अंडमान निकोबार मे 60दिन भूखे रहना पड़ा तथा प्रतिदिन 30बेतो की मार पड़ती थी। भगतसिंह ने बम विस्फोट करने से पूर्व अपने जूते जयदेव कपूर को दिए थे जो आज भी उनके आवास पर सुरक्षित रखे है। ऐसे महान देशभक्त को के महाप्रयाण दिवस पर उन्हें शत -शत नमन।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Previous articleहापुड़: रेलवे पार्क में निकला सांप
.
News Source: https://ehapurnews.com/revolutionary-jaydev-kapoor-remembered/