करनाल। करनाल में आज तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राइस मिल के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है.
घटना की जानकारी मिलने पर दमकल, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त करीब 150 कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर थे। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल की तीसरी मंजिल की इमारत तड़के साढ़े तीन बजे अचानक ढह गई। इमारत के गिरने से 20 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए जबकि दो मजदूरों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि घायल मजदूरों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत में करीब 157 मजदूर रहते थे. जिनमें से कुछ रात में काम पर गए हुए थे। जबकि रात के समय 20 से 25 मजदूर बिल्डिंग में सो रहे थे। आज तड़के करीब तीन बजे तीन मंजिला इमारत सो रहे मजदूरों पर गिर पड़ी. इमारत गिरने से 20 मजदूर मलबे में दब गए जबकि चार मजदूरों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। डीसी अनीश यादव और एसपी शशांक सावन भी मौके पर पहुंचे। एसपी शशांक सावन ने बताया कि इस हादसे में कुल 24 लोग चपेट में आए हैं, जिनमें से 20 घायल हैं और 4 की मौत हो गई है. घटना के वक्त करीब 150 कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर थे। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया हमने पाया कि भवन में कुछ दोष थे। घटना की जांच के लिए कमेटी बनेगी।
.
News Source: https://meerutreport.com/rice-mill-building-collapses-in-karnal-4-laborers-killed-20-injured/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=rice-mill-building-collapses-in-karnal-4-laborers-killed-20-injured