शामली। देर रात शामली से रालोद विधायक की कार से एक आवारा मवेशी टकरा गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कार में सवार विधायक व उनके गनर चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि बीती रात रालोद विधायक प्रसन्ना चौधरी अपनी कार से शामली विधानसभा सीट से मेरठ के लिए रवाना हुए थे. बताया जाता है कि जैसे ही उनकी कार सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग पर कबदोत पुल के समीप पहुंची अचानक बीच सड़क पर आवारा मवेशियों का झुंड आ गया.
कार चालक ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन एक गाय कार से टकरा गई। जिसके बाद विधायक की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि हादसे में विधायक या कार सवार किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई। कोई चोट नहीं थी। जिसके बाद विधायक ने राहत की सांस ली। हादसे के बाद से ही समर्थक विधायक का हाल जानने के लिए बेताब हैं।
.
News Source: https://royalbulletin.in/ralod-mlas-car-collided-with-stray-cattle-late-night-in-shamli-the-car-was-badly-damaged/36058