नगर निकाय चुनाव : रालोद ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

0
51


मेरठ 19 अप्रैल (प्र)। मेरठ नगर निकाय चुनाव के लिए रालोद ने पार्षद व नगर अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कल देर शाम मेरठ में रालोद पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि मेरठ की सभी सीटों पर रालोद अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाओं को देखते हुए रालोद मेरठ के मेयर का चुनाव नगर निकाय चुनाव के तहत लड़ेगी. जिसमें 5 सदस्यीय पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। 5 सदस्यीय पैनल में मुस्लिम जाट और गुर्जर उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है. समाजवादी पार्टी से गठबंधन तो बना रहेगा लेकिन राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता जहां चुनाव लड़ना चाहेंगे, वहां चुनाव लड़ेंगे.

मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा है कि रालोद के कार्यकर्ता मेयर से लेकर पार्षद, नगर पंचायत और नगर पालिका तक हर चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेंगे.

रालोद मेरठ जिलाध्यक्ष मतलूब गौर ने कहा कि रालोद प्रत्याशियों की सूची 20 अप्रैल को भी जारी की जाएगी. नगर पालिका व नगर पंचायत के 3 प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जा रही है। जिसमें मवाना नगर पंचायत पर राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और बाकी जिन जगहों पर घोषित किया गया है वहां राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. जहां भी गठबंधन में सहमति नहीं बनती है, वहां रालोद, सपा और आप अपने-अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे।

18 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी मैदान में थे
पार्षद वार्ड 7 पिलाना सोफीपुर वर्षा वासवानी, वार्ड 19 दयामपुर अनीता गुर्जर, वार्ड 21 तुलसी कॉलोनी नेहा मलिक, वार्ड 22 गोलागढ़ अरुण कुमार, वार्ड 25 फजलपुर अनपुनगर राजेश वर्मा, वार्ड 27 पल्लवपुरम फेज एक प्रदीप वर्मा वर्तमान पार्षद हैं, वार्ड 33 काजीपुर पूजा , वार्ड 36 जाहिदपुर वसीम अहमद, वार्ड 37 गंगानगर आर्ची चौधरी, वार्ड 38 खंदौली सुमित्रा, वार्ड 40 जटौली सुशाम चौधरी, वार्ड 55 फतेहुल्लापुर साना, वार्ड 56 प्रह्लाद नगर नदीम, वार्ड 57 पल्लवपुरम चरण 2 कृष्णा देवी, वार्ड 73 मंजूर नगर गफ्फार अली वर्तमान पार्षद, वार्ड 75 शाहजहां कॉलोनी शाहाना, वार्ड 87 जाकिर हुसैन कॉलोनी साउथ सिराजुद्दीन सैफी, वार्ड 88 श्यामनगर ईस्ट सबिस्ता कुरैशी।

नगर पालिका मवाना के निवर्तमान अध्यक्ष अय्यूब कालिया ने किठौर नगर पंचायत से जिलाध्यक्ष मतलूब गौर की पत्नी रिहाना परवीन को टिकट दिया है. इसी तरह नगर पंचायत सिवालखास से रालोद ने मेराज के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी शाहजहां को टिकट दिया है.

.

News Source: https://meerutreport.com/municipal-elections-rld-released-the-list-of-candidates/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=municipal-elections-rld-released-the-list-of-candidates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here