हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रोडवेज निगम ने बसों में यात्रियों का किराया बढ़ाने के बाद अब मालाभाड़ा में भी बढ़ोतरी की है जिससे बस में सामान ले जाना भी अब महंगा होगा। अब 1.35 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से मालाभाड़ा यात्रियों को देना होगा। इससे पहले यह है राशि 1.08 रुपए थी।लंबे रूट पर चलने वाले यात्रियों की जेब पर इसका काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रूटों पर 99 बसों का संचालन किया जाता है। फरवरी महीने के पहले हफ्ते में निगम ने किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की थी। अब मालाभाड़ा भी बढ़ाया है। बता दें कि यात्रियों को 25 किलो तक के घरेलू सामान पर कोई किराया देना नहीं पड़ता। इससे अधिक समान होने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया देना पड़ता है जिसे बढ़ा दिया गया है।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
Previous articleनिर्वाचन के स्थगन की घोषणा के बाद धरना समाप्त
.
News Source: https://ehapurnews.com/roadways-also-increased-freight-after-fare/