सहारनपुर में डकैती का अभियुक्त गिरफ्तार, स्वर्ण आभूषण और तमंचा बरामद

0
72

सहारनपुर जनपद की थाना देहात पुलिस ने 23 जुलाई को शहजाद पुत्र शवदर निवासी रिजा गार्डन के घर में घुसकर तीन बदमाशों द्वारा डकैती डालने की वारदात में शामिल एक अभियुक्त अफसरूल पुत्र आलम निवासी गांव जन्धेड़ी थाना कैराना शामली को गिरफ्तार किया है। 

– Advertisement –

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से कुछ आभूषण और 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त अफसरूल ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त शोएब का शहजाद के घर आना-जाना था। उसे मालूम था कि उसके यहां कुछ पैसा आना है।

शोएब ने अपने दो अन्य साथियों को इकट्ठा कर 20 जुलाई की शाम करीब सवा आठ बजे शहजाद के घर से 50 हजार की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण लूट और विरोध करने पर शहजाद की टांग में गोली मारकर घायल कर दिया। शहजाद की पत्नी नर्गिस ने कोतवाली देहात में आईपीसी की धारा 394 के तहत तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

 

.

News Source: https://royalbulletin.in/robbery-accused-arrested-in-saharanpur-gold-jewelery-and-pistol-recovered/76405

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here