लखनऊ पहुंची शिकायत, रुड़की रोड का काम बंद

0
221

लोक निर्माण विभाग द्वारा बारिश के दौरान 4.77 करोड़ की लागत से रुड़की रोड के नवीनीकरण का कार्य विवादों में घिर गया है। लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के सचिव व मेरठ में डीएम रह चुके समीर वर्मा के कार्यालय में प्रकरण की शिकायत पहुंची तो मेरठ में हड़कंप मच गया। लखनऊ से निर्देश मिलने पर आनन-फानन में रुड़की रोड का नवीनीकरण बंद कर दिया गया है।

रुड़की रोड की हालत इतनी खराब हो गई थी, जिसमें पैच वर्क करना संभव नहीं था। जनहित के लिए सड़क का नवीनीकरण किया गया, लेकिन मोदीपुरम से कुछ लोगों ने लखनऊ शिकायत भेजी है। नवीनीकरण को रोक दिया गया है।

रुड़की रोड के नवीनीकरण के पीछे दो मुख्य कारण लोनिवि अफसरों की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सबसे मुख्य कारण इस सड़क पर रैपिड प्रोजेक्ट का है। गांधी बाग के सामने ओवरहेड बन रहा है। दूसरी ओर, अगले कुछ माह में एनसीआरटीसी भी रैपिड का कार्य शुरू करने वाला है।

इन परिस्थितियों में सड़क पर करोड़ों रुपये खर्च करना सवाल खड़ा करता है। उसके बाद मार्च में शासन से स्वीकृति मिल गई। इसके अलावा बरसात में नवीनीकरण करने पर स्थानीय लोगों ने अफसरों से शिकायत कर दी। सवाल उठाया कि बारिश के दौरान बिटुमिनस कंक्रीट सड़क पर कैसे टिक पाएगी। मवाना रोड की तरफ से भी नवीनीकरण शुरू किया जा सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here