हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर बिजली चोरी कर मयूरी चार्ज करने वाले रॉयल इलेक्ट्रॉनिक्स पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है जिसमें 29.94 लाख का राजस्व निर्धारण व 2.20 लाख का शमन है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले हापुड़ की ऊर्जा निगम की विजिलेंस विभाग की टीम ने बुलंदशहर रोड पर स्थित रॉयल इलेक्ट्रॉनिक्स में छापा मारा था जहां 43 ई रिक्शा बिजली की चोरी से चार्ज की जा रही थी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू हुई जहां 32 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
GPS, कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर
Previous articleजेल में बंद शिक्षक को किया सस्पेंड
.
News Source: https://ehapurnews.com/royal-electronics-fined-32-lakhs-for-stealing-electricity/