मेरठ, 03 मार्च (प्र)। मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मुख्य मार्ग पर रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर बनेगा। इस कार्य के लिए राज्य सरकार ने पुल निर्माण के लिए 50 करोड़ 11 लाख की राशि स्वीकृत की है. इसके लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद का आभार व्यक्त किया है.
मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मुख्य मार्ग पर रेलवे लाइन के समीप है। हरियाणा, दिल्ली आदि जगहों पर जाने के लिए हल्के और भारी वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं, जिससे यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जनसुविधाओं और ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021 में यहां ओवरहेड ब्रिज बनाने का आग्रह किया था.
इसके बाद डॉ. सोमेंद्र तोमर ने इस मुद्दे को कई बार शासन स्तर पर उठाया और प्रयास करते रहे। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रस्ताव को 2021 में मंजूरी मिल गई थी, लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल सकी। 2022 में सरकार बनने के बाद इसके लिए फिर प्रयास किया। अब राज्य सरकार ने पुल निर्माण के लिए 50 करोड़ 11 लाख की राशि स्वीकृत की है। निर्माण कार्य के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मोहिउद्दीनुर खरखौदा रेलवे लाइन क्रॉसिंग नंबर (गेट नंबर 19-सी) पर टू लेन रेल ओवर ब्रिज बनने से क्षेत्रवासियों को जाम से राहत मिलेगी.
.
News Source: https://meerutreport.com/overbridge-to-be-built-at-mohiuddinpur-gate-rs-50-crore-11-lakh-sanctioned-for-construction/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=overbridge-to-be-built-at-mohiuddinpur-gate-rs-50-crore-11-lakh-sanctioned-for-construction