हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर हाल ही में खुले ओयो होटल के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया जिन्होंने शुक्रवार को ओयो होटल बंद कराने की मांग की। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और होटल संचालक को कड़ी चेतावनी दी कि किसी भी सूरत में होटल में गलत कार्य न हो। यदि गलत कार्य हुआ तो पुलिस होटल संचालक के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित पीर के पास (फोम के गद्दे की फैक्ट्री के पास) कुछ दिन पहले ही ओयो होटल खुला है। स्थानीय लोगों ने ओयो होटल के खिलाफ एसडीएम हापुड़ को भी पत्र लिखा और होटल को बंद कराने की मांग की। शुक्रवार को मोहल्लेवासी इकट्ठा हुए और उन्होंने जबरदस्त हंगामा किया। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और होटल संचालक को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस ने अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में गलत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओयो होटल के पास ही स्कूल का संचालन होता है। ऐसे में होटल को बंद किया जाए।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
Previous articleव्यापारी स्वाभिमान यात्रा का हापुड़ में जगह-जगह हुआ स्वागतNext articleउत्तर प्रदेश में कानून का राज
.
News Source: https://ehapurnews.com/uproar-at-oyo-police-reached-the-spot/