
यूक्रेन से वापस लाए जा रहे छात्रों को निकालने के प्रयास जारी हैं। सरकार ने चार मंत्रियों को अलग-अलग देशों में भेजा है। इन्हीं में से एक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया पहुंच चुके हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया है कि सिंधिया यूक्रेन में फंसे छात्रों को सुविधाएं प्रदान करने का श्रेय लेने के लिए आपस में भिड़ गए। दावा किया जा रहा है कि सिंधिया को जो शख्स खरी-खोटी सुना रहा है, वह रोमानिया का मेयर है।Read Also:-रूस यूक्रेन युद्ध: ‘यूक्रेन भारतीयों को मानव ढाल बना रहा है’,भारत ने रूस के दावे को खारिज किया
वीडियो में क्या है?
नरेंद्र सलूजा द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया और रोमानिया के मेयर के बीच बहस हो रही है। वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे भारतीय छात्रों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान सिंधिया वहां से भारत पहुंचने का प्लान बता रहे हैं। इस बीच रोमानिया के मेयर सिंधिया को रोकते हैं। वह कहता है कृपया उन्हें सच बताओ। इस पर सिंधिया कहते हैं कि मैं तय करूंगा कि मेरे को क्या बोलना है …. इसके जवाब में रोमानिया के मेयर का कहना है कि हमने इन छात्रों को आश्रय दिया, उन्हें खाना दिया। इसके बाद सिंधिया ने उन्हें थैंक्यू कहा। यह सुनकर रोमानिया के मेयर वहां से चले जाते हैं और फिर सिंधिया छात्रों को रोमानिया छोड़ने की योजना बताने लगते हैं।
कांग्रेस नेता ने किया यह दावा
इस वीडियो को मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है। सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिना एयरलाइंस और बिना जहाज के मंत्री श्रीमंत रोमानिया में फंसे बच्चों के बीच मोदी जी की तारीफ कर रहे थे। फिर रोमानिया के मेयर ने उन्हें असलियत दिखाई… हमने खाना दिया, हमने आश्रय दिया। तुम यहाँ किस बात का अभिमान कर रहे हो? गौरतलब है कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए चार मंत्रियों की टीम बनाई गई है। यह मंत्री यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में जाकर छात्रों को निकालने की व्यवस्था का समन्वय कर रहे हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।