Home Breaking News बुलंदशहर में प्रयोग किए ग्‍लव्‍स बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने पकड़ी...

बुलंदशहर में प्रयोग किए ग्‍लव्‍स बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने पकड़ी ग्लव्स की 100 बोरी

बुलंदशहर में प्रयोग किए ग्‍लव्‍स बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने पकड़ी ग्लव्स की 100 बोरी

 पुलिस ने ऐसे गिरोह के लोगों को पकड़ा है, जो प्रयोग किए ग्लव्स को बेचने का धंधा करता है। कूड़े-करकट से एकत्रित करके धोने के बाद इन्हें दोबारा बेचने की फिराक में थे। गांव काहिरा से 100 बोरी ऐसे ग्लव्स बरामद किए गए हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते ग्लव्स और मास्क की बढ़ती डिमांड के कारण इनका बिजनेस भी बढ़ गया है। देहात कोतवाली पुलिस को मंगलवार को दिल्ली पुलिस से सूचना मिली कि काहिरा गांव में एक घेर में पुराने ग्लव्स की 100 बोरी रखी हुई हैं, जिन्हें बेचने की तैयारी है।

इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्यागी ने गांव काहिरा निवासी संजय शर्मा के घेर में छापा मारा। संजय शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसके चाचा रामकुमार शर्मा ने यह ग्लव्स रखे हुए हैं। रामकुमार शर्मा को भी हिरासत में ले लिया।

रामकुमार शर्मा ने बताया कि वह इंदिरापुरम स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। फैक्ट्री के मालिक सुबोध मल्होत्रा ने ये ग्लव्स उन्हें रखने के लिए दिए थे।

Must Read

बुलंदशहर में प्रयोग किए ग्‍लव्‍स बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने पकड़ी ग्लव्स की 100 बोरी