बागपत। बागपत जिला निकाय चुनाव को लेकर रालोद ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने आज बड़ा ऐलान करते हुए बड़ौत और बागपत में अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया. दरअसल इन दोनों सीटों पर पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को समर्थन देगी.
आज समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर पेज से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि समाजवादी पार्टी बड़ौत और बागपत में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेगी और राष्ट्रीय लोकदल को समर्थन देगी. वहीं रालोद की बात करें तो रालोद ने ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटे हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। रालोद ने अध्यक्ष पद के लिए बागपत नगर पालिका से पूर्व अध्यक्ष राजुद्दीन एडवोकेट, खेकड़ा नगर पालिका से रंजीता धामा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जिसमें सोमवार को रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बागपत नगर पालिका से राजुद्दीन एडवोकेट व खेकड़ा को निकाय चुनाव के लिए सिंबल सौंपा.
.
News Source: https://meerutreport.com/samajwadi-party-will-not-contest-from-baraut-and-baghpat/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=samajwadi-party-will-not-contest-from-baraut-and-baghpat