हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डी एस क्रिकेट एकेडमी, ग़ाज़ियाबाद ने युवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी, हापुड़ को फाइनल में हराया ।युवाईडीएस क्रिकेट ग्राउंड, हापुड़ में चल रहे द्वितीय अंडर 13 आयु वर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डी एस क्रिकेट एकेडमी, ग़ाज़ियाबाद ने युवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी, हापुड़ को 64 रन से हराया । पहले बल्लेबाजी करते हुए डी एस क्रिकेट एकेडमी, ग़ाज़ियाबाद ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 166 रन बनाए । जिसमें आलिम ने 39 रन, यजुर तेवतिया ने 23 रन, श्रुति पांडे ने 19 रन व नैतिक मिश्रा ने 17 रन बनाए । गेंदबाजी में समर्थ साहनी ने 3 विकेट, तनिष्का ने 2 विकेट व कनिष्क शर्मा ने 2 विकेट चटकाये । लक्ष्य का पीछा करते हुए युवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी, हापुड़ की टीम 102 रन पर ऑल आउट हो गयी, बल्लेबाज़ी में अथर्व शर्मा ने 35 रन बनाए, गेंदबाजी में देवराज ने 4 विकेट व श्रुति पांडे ने 3 विकेट चटकाये । टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरुस्कार आलिम को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज श्रुति पांडे, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण यजुर तेवतिया, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर विराट पांडे व मैन ऑफ द सीरीज समर्थ साहनी को प्राप्त हुआ । मैच में मुख्य अतिथि नवीन सचदेवा, नितिन अरोड़ा, एम एस बघेल व जीत सैनी, कपिल साहनी, रोबिन तेवतिया, कुलदीप सिंह उपस्थित रहें । युवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी, हापुड़ के संस्थापक व टूर्नामेंट के आयोजक दयाराम सैनी व कोच निक्की सैनी ने टूर्नामेंट के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
Previous articleस्कूल में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित
.
News Source: https://ehapurnews.com/samarth-sahni-became-man-of-the-series-2/